बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की घटना ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला दिया है। यह घटना बीती रात 2 बजे की बताई जा रही है, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति से माला उतारकर रॉड और हथौड़े से उसे तोड़ने की कोशिश की। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही गंगापुर गांव में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इस कृत्य को संविधान और बाबा साहेब के सम्मान पर हमला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।