हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
अलीगढ़, 25 जुलाई — जिले के लोधा क्षेत्र के नदरोई गांव में विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विजिलेंस टीम के दारोगा और एसडीओ ने बिजली चोरी पकड़ने के बाद कार्रवाई से बचाने के लिए घूस की मांग की और इसके लिए क्यूआर कोड तक भेजा गया।
पांच दिन पहले विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने गांव में छापा मारा था। कई घरों में बिजली चोरी और ओवरलोडिंग पकड़ी गई थी। लेकिन पीड़ित रामगोपाल उपाध्याय ने शिकायत करते हुए बताया कि जिनके यहां सबसे ज्यादा गड़बड़ी थी, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा विजिलेंस के दारोगा और एसडीओ ने उनसे ₹5,000 और ₹6,000 की मांग की। इतना ही नहीं, घूस की रकम लेने के लिए क्यूआर कोड भी भेजा गया, जिसका ऑडियो क्लिप अब वायरल हो रहा है।
रामगोपाल ने इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर पंकज अग्रवाल से की है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
ग्रामीणों में इस खुलासे के बाद आक्रोश है। लोगों ने विजिलेंस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह मामला यूपी बिजली विभाग के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।