• Home
  • Delhi
  • दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के बैन पर लगी रोक
Image

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के बैन पर लगी रोक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025

दिल्ली सरकार ने राजधानी के वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध (फ्यूल बैन) लगाने के आदेश को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। यह फैसला राजधानी में लाखों वाहन चालकों को सीधी राहत देगा।

पुरानी गाड़ियों पर ईंधन प्रतिबंध फिलहाल नहीं

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के अधीन एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मौजूदा हालात में फ्यूल बैन लागू करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है। इसके साथ ही सरकार ने पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल न देने के आदेश को भी वापस ले लिया है।

यह नियम 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के लिए था। लेकिन अब इन पर तत्काल प्रभाव से कोई रोक नहीं रहेगी।


तकनीकी चुनौतियां बनीं बड़ी वजह

सरकार ने इस निर्णय के पीछे कई तकनीकी समस्याएं बताई हैं:

  • ANPR कैमरे (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) कई स्थानों पर सही ढंग से काम नहीं कर रहे।
  • डेटा समन्वय की कमी है — दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से आने वाला डेटा एक-दूसरे से लिंक नहीं है।
  • लाउडस्पीकर खराब हैं, जिससे लोगों तक सूचना समय पर नहीं पहुंच रही।
  • इन सबके चलते वाहनों की निगरानी और पहचान में कठिनाई हो रही है।

खराब रखरखाव वाले वाहनों पर सख्ती

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त करना है, न कि सभी पुरानी गाड़ियों को बंद करना।

उन्होंने कहा, “जो लोग अपनी पुरानी गाड़ियों की ठीक से देखभाल कर रहे हैं, उन्हें सजा देना हमारी मंशा नहीं है।”


CAQM के आदेश से लाखों गाड़ियां होती प्रभावित

CAQM का निर्देश लागू होता तो करीब 60 लाख वाहन प्रभावित होते, जिनमें कार, दोपहिया वाहन, ट्रक और विंटेज ऑटोमोबाइल शामिल हैं। दिल्ली में सालभर वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रहती है, लेकिन सर्दियों में हालात और बिगड़ जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया था।


दिल्ली सरकार की मांग: जल्द हो समाधान

सरकार ने CAQM से अनुरोध किया है कि इन तकनीकी चुनौतियों का जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में ऐसे आदेश प्रभावी ढंग से लागू हो सकें। फिलहाल सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए अन्य उपायों पर फोकस कर रही है।



दिल्ली सरकार ने जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुरानी गाड़ियों पर बैन की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है। लेकिन यह फैसला स्थायी नहीं है, क्योंकि प्रदूषण पर नियंत्रण अभी भी सरकार की प्राथमिकता है। आने वाले समय में हालात सुधरने पर दोबारा इस नीति को लागू किया जा सकता है।

Releated Posts

समाधान दिवस: डीएम संजीव रंजन ने दिए निर्देश, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता

मा0 विधायक कोल एवं छर्रा ने भी सुनी जन समस्याएं अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कोल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की गहन समीक्षा कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।           जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने हल्कों में लेखपालों का क्षेत्रीय भ्रमण सुनिश्चित कराएं ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। उन्होंने लेखपालों को सप्ताह में कम से कम एक दिन ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। लेखपालों को ग्राम सचिवालय पर अपनी उपस्थिति का दिवस और दिनांक अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।           जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का समाधान प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। डीएम श्री रंजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर निर्धारित समयावधि में तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर ही शिकायत के निस्तारण की ग्रेडिंग तय की जाएगी, ताकि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।           उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता दर्शन अथवा समाधान दिवस में प्राप्त हर शिकायत का निस्तारण नियमानुसार और निष्पक्षता के साथ किया जाए, ताकि लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाधान दिवस के दौरान कई विभागीय अधिकारियों ने शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।           संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मा0 क्षेत्रीय विधायक कोल श्री अनिल पाराशर एवं मा0 छर्रा विधायक ठा0 रवेंद्र पाल सिंह द्वारा भी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर एसएसपी संजीव सुमन, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्या, सीवीओ डॉ दिवाकर त्रिपाठी, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों से जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने बरहद में किया वृहद वृक्षारोपण।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 कुपोषित बच्चों की माताओं को वितरित किए सहजन के पौधे अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 अलीगढ़ मंडल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम पंचायत बरहद में विशाल वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले तालाब के चारों ओर बांस, अर्जुन और जामुन के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया। आयुक्त संगीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में कदंब के पौधे लगाकर किया। इसके साथ ही हरिशंकरी साइट पर पीपल, बरगद और पिलखन के पौधों का रोपण कर जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का आह्वान किया।           मंडलायुक्त ने कहा कि तालाबों और उनके आसपास वृक्षारोपण करने से जलस्तर में सुधार के साथ पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों की माताओं को सहजन के पौधे वितरित किए गए। आयुक्त ने माताओं से आग्रह किया कि सहजन लगाकर वे अपने बच्चों और स्वयं अपने लिए भी पोषण का स्थायी स्रोत तैयार करें और समाज में कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में योगदान दें।           कार्यक्रम में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, उपायुक्त मनरेगा अरून सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0के0 राय, बीडीओ अकराबाद सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह और मनरेगा श्रमिकों ने मिलकर तालाब के चारों ओर पौधारोपण कर कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान किया। मनरेगा योजना के अंतर्गत ‘जल-जंगल-जमीन’ के संरक्षण के सिद्धांत के अनुरूप किए गए इस वृक्षारोपण से बरहद क्षेत्र में पर्यावरण सहेजने के साथ ही ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती मिलेगी। इस अभियान के माध्यम से वनों के महत्व और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।

प्रदीप चौहान ने सहायक निदेशक सूचना से की शिष्टाचार भेंट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रान्तीय एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने शनिवार को…

भारत में सहकारिता: समृद्धि की सामूहिक राह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 बुटा सिंह,सहायक आचार्य,ग्रामीण विकास विभाग,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली भारत में सहकारिता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top