हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025
वे एक महान विचारक, लेखक और तर्क की आवाज़ थे। राजनीतिक विचारों में उनके योगदान और न्याय के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा।
बैरिस्टर हामिद बशानी एक कश्मीरी-कनाडाई वकील, लेखक, और राजनीतिक विश्लेषक थे। उन्होंने टोरंटो, कनाडा में स्थित साउथ एशियन टीवी चैनलों पर ‘फ्राइडे नाइट’ और ‘थर्ड ओपिनियन’ जैसे शो में योगदान दिया।
बशानी साहब का जन्म पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में हुआ था। बाद में वे कनाडा में बस गए, जहाँ उन्होंने कानून की प्रैक्टिस की और मानवाधिकारों में विशेष रुचि रखी
उन्होंने ‘थर्ड पॉइंट विद बैरिस्टर हामिद बशानी’ नामक शो की मेजबानी की, जिसमें दक्षिण एशियाई राजनीति, कश्मीर मुद्दे, और मानवाधिकारों पर चर्चा की जाती थी।