• Home
  • मैनपुरी
  • मैनपुरी: बेटी की शादी से पहले, मां की सीने में मारी गोली, आरोपी देवरानी का भाई गिरफ्तार
Image

मैनपुरी: बेटी की शादी से पहले, मां की सीने में मारी गोली, आरोपी देवरानी का भाई गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)। जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के जखौआ गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। घर में सो रही 50 वर्षीय महिला रीना देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का आरोप उनकी रिश्ते की देवरानी सपना और उसके भाई संगम पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी संगम को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सोते समय सीने में मारी गोली

मृतका के बेटे अरविंद सिंह के अनुसार, घटना रविवार देर रात लगभग दो बजे की है। उनकी मां रीना देवी और बहन घर के कमरे में सो रहे थे, तभी छत के रास्ते घर में दाखिल होकर सपना के भाई संगम ने रीना देवी के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घरवाले जागे और संगम को तमंचा सहित मौके पर पकड़ लिया। इस हमले के बाद रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

परिवार वालों ने बताया कि दो महीने पहले सपना का रीना देवी से छह बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान सपना ने रीना देवी को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि उसी रंजिश के चलते सपना ने अपने भाई संगम को बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया। संगम के साथ उसके दो अज्ञात साथी भी गांव आए थे।

हत्या की साजिश में कई पर मामला दर्ज

मृतका के बेटे अरविंद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सपना, उसके भाई संगम, रिश्ते के बाबा रुकुम सिंह, उनके बेटे मुनेंद्र, और सहयोगियों जयपाल व इंद्रजीत उर्फ मीटू के खिलाफ हत्या और साजिश का केस दर्ज किया है। सीओ कुरावली सच्चिदानंद ने बताया कि संगम को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं।

बेटी की शादी से पहले उठी मां की अर्थी

इस दर्दनाक वारदात ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है। मृतका के पति महेश चंद्र ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की 7 जून को शादी तय थी और 30 मई को गांव में दावत भी दी गई थी। रीना देवी का सपना था कि वह अपनी इकलौती बेटी की शादी धूमधाम से करे, लेकिन शादी से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। परिवार और गांव में गहरा शोक है।

Releated Posts

मैनपुरी: मंदिर में पूजा कर रही छात्रा पर एकतरफा प्रेमी का जानलेवा हमला, हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 मैनपुरी, लखनऊ। जिले के मोहल्ला बजरिया स्थित एक शिव मंदिर में बुधवार…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

मैनपुरी: खेलते समय बोरवेल में गिरा 5 वर्षीय मासूम, गर्दन कटने से हुई दर्दनाक मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 मैनपुरी: मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव अकबरपुर…

मैनपुरी: महंत सुरेंद्र दास की अंत्येष्टि को लेकर भिड़े दो पक्ष, आश्रम सील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 मैनपुरी: मैनपुरी के किशनी कस्बे के जटपुरा चौराहे स्थित रामजानकी…

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट: स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द, अस्पतालों को किया गया एक्टिव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 मैनपुरी: कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों को देखते हुए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top