• Home
  • मुजफ्फरनगर
  • भाकियू नरेश टिकैत – ‘पगड़ी की लाज नहीं रही तो सबके सामने उतार देंगे’
Image

भाकियू नरेश टिकैत – ‘पगड़ी की लाज नहीं रही तो सबके सामने उतार देंगे’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की “जनआक्रोश यात्रा” के दौरान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का विरोध होने पर मामला गर्मा गया है। विरोध की घटना को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया दी और शनिवार को बड़ी पंचायत बुलाने का ऐलान किया है।

“हमारे इशारे पर यह धरती लाल हो जाएगी” – नरेश टिकैत

घटना की कड़ी निंदा करते हुए नरेश टिकैत ने कहा, “अपने ही घर में इस तरह की बात हुई है। हमारे एक इशारे पर यह धरती लाल हो सकती है, लेकिन हम अनुशासन में रहकर अपनी बात कहेंगे।”

उन्होंने शनिवार सुबह 11 बजे जीआईसी मैदान में पंचायत आयोजित करने की घोषणा की। टिकैत ने कहा, “हमसे बड़ा देशभक्त कौन हो सकता है? हम जान दे सकते हैं, लेकिन अपने इतिहास पर दाग नहीं लगने देंगे। अगर पगड़ी की लाज नहीं रही, तो सबके सामने पंचायत में उतार देंगे।”

युवाओं में आक्रोश: “जान दे देंगे, चाहे अभी परीक्षा ले लो”

पगड़ी उतारने की बात सुनकर युवा वर्ग बेहद आक्रोशित हो गया। उन्होंने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जान दे देंगे, चाहे अभी परीक्षा ले लो।”

इस पर नरेश टिकैत ने युवाओं को संयम बरतने की सलाह दी और कहा, “होशोहवास से काम लेने की जरूरत है। शांतिपूर्वक विरोध जताया जाएगा। आप लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है, किसी को कोई अपशब्द न कहा जाए।”

पंचायत में सबका स्वागत, अनुपस्थित रहने वाले माने जाएंगे विरोधी

नरेश टिकैत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति पंचायत में आएगा, उसका स्वागत है। जो नहीं आएगा, उसे विरोधी माना जाएगा। उन्होंने इसे किसानों के अस्तित्व से जुड़ा मामला बताया।

Releated Posts

मुजफ्फरनगर: युवती से छेड़छाड़ का आरोप, बुजुर्ग को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 मुजफ्फरनगर। शहर के खालापार क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास एक…

मुजफ्फरनगर में नकली नोटों का बड़ा खुलासा: 15.16 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना पुलिस ने नकली नोट छापने और सप्लाई करने…

बीजेपी नेता संगीत सोम ने उठाए कुर्बानी पर सवाल, कहा- बंद होनी चाहिए यह प्रथा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 5 जून 2025 — भारतीय जनता पार्टी…

मुजफ्फरनगर: दोस्तों ने ही जिम संचालक को मारी गोली, रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025 मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली…

ByByHindustan Mirror NewsMay 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top