हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की है। साउथ अफ्रीका A के खिलाफ चल रही अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में पंत शुरुआत में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन थोड़े समय बाद उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की और अर्धशतक जड़ा।
दरअसल, पंत को मैच के दौरान तीन बार चोट लगी—पहले सिर पर, फिर हाथ में और आखिरी बार पेट में, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उस समय वह 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे। मगर उनकी जुझारू भावना ने सबको प्रभावित किया जब वे फिर से बल्लेबाजी करने उतरे और 54 गेंदों पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए, जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा।
भारत को अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं, और पंत का फिट होकर लौटना टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कप्तान और कोच दोनों ही उनकी वापसी से बेहद खुश हैं, क्योंकि पंत लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर थे। उनकी फॉर्म और फिटनेस भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करेगी।













