हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
BJP – 101
JDU – 101
LJP (R) – 29
RLM – 06
HAM – 06
Delhi/पटना, 12 अक्टूबरः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लंबे समय से चली आ रही सीट बंटवारे की कवायद आखिरकार पूरी हो गई है। एनडीए ने शनिवार को सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया। गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 101-101 सीटें दी गई हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] को 29, रालोसपा से निकली राष्ट्रीय लोक जनता मंच (RLM) को 6 और हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) को भी 6 सीटें मिली हैं।
एनडीए के इस फार्मूले को लेकर कई दौर की बैठकों के बाद सहमति बनी। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जदयू के बीच कई सीटों पर मतभेद थे, जिन्हें सुलझाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा। अंततः दोनों प्रमुख दलों ने 101-101 सीटों के बराबर बंटवारे पर सहमति जताई, ताकि गठबंधन में संतुलन बना रहे और सभी सहयोगियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल सके।
एनडीए नेताओं ने इसे “संतुलित और सम्मानजनक समझौता” बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “यह बंटवारा बिहार के विकास और स्थिर सरकार के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया है।” जदयू के वरिष्ठ नेता ने भी उम्मीद जताई कि यह तालमेल विपक्षी गठबंधन ‘महागठबंधन’ के लिए चुनौती साबित होगा।
वहीं, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें मिलने से उनका प्रभाव क्षेत्र बरकरार रहने की संभावना है। जीतन राम मांझी की हम और उपेन्द्र कुशवाहा से जुड़े आरएलएम को भी सीमित लेकिन प्रतीकात्मक हिस्सेदारी दी गई है।
एनडीए अब सीट बंटवारे के बाद उम्मीदवार चयन और प्रचार रणनीति पर फोकस करेगा। अगले हफ्ते तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की संभावना है।













