हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने एक मुस्लिम को भी अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की।

सूची के अनुसार अधिसूचना-1 के तहत गुलाम मोहम्मद मीर को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अधिसूचना-2 के लिए राकेश महाजन और अधिसूचना-3 के लिए सत पाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में की गई। बीजेपी ने इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया।
इससे पहले शुक्रवार को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। एनसी ने अपने विधानसभा चुनाव में मिली सीटों के आधार पर तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने चौथी सीट के लिए कांग्रेस से बातचीत करने की बात भी कही थी।
राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी की यह रणनीति विशेष रूप से मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विविधता और समावेशिता का संदेश देने के रूप में देखी जा रही है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच चौथी सीट को लेकर चल रही बातचीत भी राज्यसभा चुनाव के परिणामों को प्रभावित कर सकती है।
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और एनसी दोनों ही अपनी ताकत के अनुसार उम्मीदवारों को जीतने के लिए मैदान में उतार रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार की उम्मीदवार सूची ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।













