हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। रविवार को संसद परिसर में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला में सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक साधारण सांसद की हैसियत से भाग लिया। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पीछे वाली सीट पर अन्य सांसदों के साथ बैठे और कार्यशाला की गतिविधियों में पूरी तरह शामिल रहे।
बैठक के दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री को हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों के लिए बधाई भी दी। यह दृश्य कार्यशाला में मौजूद सांसदों के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री ने स्वयं को सांसद के रूप में प्रस्तुत करते हुए सभी के साथ समान स्तर पर बैठने का उदाहरण पेश किया।