हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की अभूतपूर्व जीत के अवसर पर अलीगढ़ के सांसद जनसंवाद कार्यालय में जोरदार जश्न मनाया गया। परिणाम घोषित होते ही कार्यालय परिसर में मिठाइयाँ बांटी गईं, ढोल-नगाड़ों की ताल पर कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और पटाखों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

अलीगढ़ के माननीय सांसद सतीश गौतम को कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएँ दीं। सांसद जी ने हरियाणा और दिल्ली के बाद अब बिहार में भी भाजपा का परचम फहराने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में संगठन की मजबूत रणनीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारियाँ उन्हें दी गईं, वह उन्होंने पूरे समर्पण के साथ निभाई हैं।

सांसद जनसंवाद कार्यालय, विद्यानगर रामघाट रोड अलीगढ़ पर चौधरी कृष्ण पाल सिंह लाला प्रधान के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर विजय उत्सव मनाया। इस अवसर पर जिला मंत्री अवध सिंह बघेल, ठाकुर शल्यराज सिंह, आशीष गोड, अमन गुप्ता, हर्षित हिंदू, शशांक, मुकेश सिंह लोधी, सुमित माथुर, ठा. सुरेश सिंह, मीनेश भारद्वाज सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बिहारवासियों को इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की यह जीत देश में विकास, विश्वास और सुशासन की विजय है। जश्न के बीच चारों तरफ जीत के नारों की गूंज सुनाई देती रही और कार्यकर्ताओं के जोश ने माहौल को उमंग और ऊर्जा से भर दिया।
















