• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: बेलोन वाली मैया के मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी,
Image

अलीगढ़: बेलोन वाली मैया के मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी,

हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़

अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित शक्ति नगर में स्थित प्रसिद्ध बेलोन वाली मैया के मंदिर से अज्ञात चोरों ने पीतल की मूर्ति और मंदिर की घंटी चोरी कर ली। इस घटना से क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारी मंदिर पहुंचे और मामले को गंभीर बताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

अखिल भारतीय करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मंदिर पहुंचे। मौके पर जांच की गई तो यह सामने आया कि आठ किलो वजनी पीतल की मूर्ति और मंदिर की मुख्य घंटी गायब थी।

मंदिर के पुजारी आचार्य गिरिराज किशोर भारद्वाज ने बताया कि रोज़ की तरह सुबह पूजा के लिए जब मंदिर खोला गया, तब मूर्ति और घंटी गायब मिली। उन्होंने तत्काल समाज के लोगों और प्रशासन को सूचना दी।

इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, प्रदेश महामंत्री उमेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री संजय सिंह, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष सचिन राघव, पार्षद राजकुमार, हरिओम अग्रवाल, और विजय सारस्वत भी मौजूद रहे। सभी ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करार दिया और प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मूर्ति बरामद नहीं हुई तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Releated Posts

चंदौली: संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज.5 जुलाई 2025 चकिया, चंदौली (05 जुलाई 2025) – चकिया प्रखंड के सहदुल्लापुरा कस्बे में एक…

फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में 6 सिपाही निलंबित

फिरोजाबाद के एक सिपाही प्रदीप ठाकुर ने 4 जुलाई 2025 को व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय…

सहजन क्रांति: आयुक्त संगीता सिंह की पहल से सैम बच्चों को पोषण की नई सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 04 जुलाई 2025 कुपोषण से जंग के लिए अलीगढ़ मंडल में आयुक्त संगीता सिंह…

जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से बदला गया ट्रांसफार्मर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:अलीगढ़, 04 जुलाई 2025 गाँव बृजा नगला माजरा, ग्राम कुराना (तहसील खैर) में बीते एक माह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top