हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
अमृतसर से छुट्टी पर घर लौट रहे थे जवान कुलदीप
सैड़भर गांव निवासी कुलदीप (31) बीएसएफ में जवान थे और अमृतसर में तैनात थे। शनिवार को वह छुट्टी पर घर लौट रहे थे। जैसे ही यह जानकारी गांव में फैली, उनके दो करीबी दोस्त – रिंकू निवासी सिंघावली अहीर और कुलदीप निवासी खिंदौड़ा – उन्हें लेने कार से सोनीपत पहुंच गए।
नीलगाय से टकराकर पेड़ में जा घुसी कार
शनिवार रात लौटते समय जब तीनों डौला-अमीनगर सराय मार्ग पर पहुंचे, तभी अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में पीछे बैठे बीएसएफ जवान कुलदीप के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल, मेरठ रेफर
कार चला रहे रिंकू और साथ में बैठे कुलदीप (दूसरे) को भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने दोनों को पिलाना सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में पसरा मातम, बेटियों का टूट गया इंतजार
कुलदीप दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं – एक दो साल की और दूसरी चार साल की। छुट्टी पर पिता के घर आने की खबर सुनकर दोनों बेटियां बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, लेकिन घर पहुंची तो उनके इंतजार की जगह एक मनहूस खबर थी – उनके पिता अब कभी वापस नहीं आएंगे।
गांव में शोक की लहर
जवान की मौत की खबर से सैड़भर गांव में शोक की लहर फैल गई है। हर आंख नम है और गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण जवान के अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगे हैं।