हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 27 मई 2025
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एक राहत भरी खबर सामने आई है। यहां लंबे समय से प्रतीक्षित बर्न यूनिट (Burn Unit) अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और 15 जून 2025 से इसके शुरू होने की संभावना है। यह यूनिट न केवल जले हुए मरीजों बल्कि एसिड अटैक पीड़ितों के लिए भी वरदान साबित होगी। अब मरीजों को आधुनिक सुविधा युक्त वार्ड और प्लास्टिक सर्जरी का लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा।
बर्न यूनिट में सबसे अहम व्यवस्था एंटी बैक्टीरियल वार्ड की है। इस वार्ड को विशेष रूप से इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां मरीजों को संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। जले हुए या एसिड अटैक के शिकार मरीजों के लिए संक्रमण एक बड़ा खतरा होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह वार्ड अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है।
यह यूनिट सर्जरी विभाग के पास दो मंजिला इमारत में बनाई गई है। इसमें दो ऑपरेशन थिएटर (OT) बनाए गए हैं, हालांकि शुरुआत में केवल माइनर ओटी का संचालन किया जाएगा। इस ओटी में जरूरी मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। साथ ही वार्ड और ओटी दोनों ही वातानुकूलित (AC) हैं, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। पहले सर्जरी विभाग में केवल 8 बेड का ही वार्ड संचालित होता था, अब नई बर्न यूनिट के जरिए अधिक मरीजों को समुचित देखभाल मिल सकेगी।
इस यूनिट को संचालित करने के लिए 3 वरिष्ठ चिकित्सकों समेत 20 सदस्यीय मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। इससे इलाज में गुणवत्ता और त्वरित सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी। आगरा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी इससे फायदा मिलेगा।
6 साल में बनकर तैयार हुई यूनिट, 5.50 करोड़ की लागत
इस बर्न यूनिट का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था और इसे डेढ़ साल में बनना था। लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें पूरे 6 साल लग गए। अब जाकर यह यूनिट पूरी तरह से तैयार हुई है। निर्माण पर कुल 5.50 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें डॉक्टरों के लिए अलग चैंबर और मरीजों व परिजनों के लिए कैंटीन की सुविधा भी होगी।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने जानकारी दी कि बर्न यूनिट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। वार्ड और ओटी पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और जून के मध्य से यहां मरीजों को भर्ती किया जाना शुरू कर दिया जाएगा।