• Home
  • वाराणसी
  • कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी
Image

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025
वाराणसी | 28 मई 2025 उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल राजभर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मामला सामने आने के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया है और उन्होंने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 मई 2025 को फेसबुक पर “भूमिहार राहुल सिंह” नामक एक आईडी से मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ न केवल आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, बल्कि उन्हें जान से मारने की सीधी धमकी भी दी गई। पोस्ट में लिखा गया था कि —

मोदी जी और योगी जी का मुंह देख रहे हैं, नहीं तो अनिल राजभर को ठिकाने लगा दिया जाता।
इस तरह की भाषा और धमकी ने न केवल मंत्री के समर्थकों बल्कि प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है।

समर्थकों का आक्रोश, थाने में मुकदमा दर्ज

इस मामले को लेकर मंत्री अनिल राजभर के समर्थकों ने वाराणसी जनपद के शिवपुर थाने में पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोपी फेसबुक यूजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

शिवपुर पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(4) (जो किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी से संबंधित है) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 67(a) (जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार से संबंधित है) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री अनिल राजभर से संपर्क किया, तो उन्होंने बेहद संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा —

हम सबकी विचारधारा का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। हमारे समर्थकों ने मामला दर्ज कराया और उसी के बाद मुझे इसकी जानकारी मिली।
मंत्री ने साफ किया कि वह कानून में विश्वास रखते हैं और इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कहीं किसी राजनीतिक या आपराधिक साजिश का हिस्सा तो नहीं है।

Releated Posts

वाराणसी: कोरियर कंपनी मैनेजर को गोली मारकर फरार हुआ युवक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 वाराणसी, उत्तर प्रदेश: चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस…

वाराणसी में पुलिस कमिश्नर का गुप्त निरीक्षण,ई-रिक्शा से भ्रमण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 वाराणसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण की हकीकत परखने के…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

वाराणसी में मुठभेड़: बुजुर्ग महिला की चेन लूटने वाला बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 वाराणसी वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर इलाके में बुजुर्ग…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

फर्जी अफसर बना ‘मुनफैद’, नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 21 जून 2025 वाराणसी। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर खुद को पुलिस अफसर बताकर महिलाओं…

ByByHindustan Mirror NewsJun 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top