हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। सोमवार को कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इस फैसले की घोषणा की। सरकार का कहना है कि यह गैंग कनाडा में खास समुदायों को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल पैदा करता रहा है।
सरकारी बयान के अनुसार, यह कार्रवाई कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत की गई है। आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद अब इस गैंग से जुड़ी संपत्ति, वाहन, बैंक खाते और धन जब्त या फ्रीज किए जा सकेंगे। साथ ही, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद विरोधी धाराओं के तहत इस गैंग के खिलाफ अधिक सख्ती से मुकदमा चलाने की शक्ति मिलेगी।
कनाडा सरकार का आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है, जो मुख्य रूप से भारत से सक्रिय है लेकिन कनाडा में भी इसकी गतिविधियां दर्ज की गई हैं। यह गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल पाया गया है। आरोप है कि गैंग प्रवासी समुदायों में भय का माहौल बनाता है और व्यापारियों व सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर सुरक्षा को चुनौती देता है।
सरकार का मानना है कि आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने से न केवल इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा सकेगी बल्कि कनाडा में रहने वाले समुदायों को भी अधिक सुरक्षा का आश्वासन मिलेगा। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को अब इस गैंग की गतिविधियों पर निगरानी रखने और अपराधों पर कड़ा प्रहार करने की शक्ति मिल जाएगी।