• Home
  • Delhi
  • कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकी संगठन
Image

कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकी संगठन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। सोमवार को कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इस फैसले की घोषणा की। सरकार का कहना है कि यह गैंग कनाडा में खास समुदायों को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल पैदा करता रहा है।

सरकारी बयान के अनुसार, यह कार्रवाई कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत की गई है। आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद अब इस गैंग से जुड़ी संपत्ति, वाहन, बैंक खाते और धन जब्त या फ्रीज किए जा सकेंगे। साथ ही, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद विरोधी धाराओं के तहत इस गैंग के खिलाफ अधिक सख्ती से मुकदमा चलाने की शक्ति मिलेगी।

कनाडा सरकार का आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन है, जो मुख्य रूप से भारत से सक्रिय है लेकिन कनाडा में भी इसकी गतिविधियां दर्ज की गई हैं। यह गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल पाया गया है। आरोप है कि गैंग प्रवासी समुदायों में भय का माहौल बनाता है और व्यापारियों व सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर सुरक्षा को चुनौती देता है।

सरकार का मानना है कि आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने से न केवल इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा सकेगी बल्कि कनाडा में रहने वाले समुदायों को भी अधिक सुरक्षा का आश्वासन मिलेगा। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को अब इस गैंग की गतिविधियों पर निगरानी रखने और अपराधों पर कड़ा प्रहार करने की शक्ति मिल जाएगी।

Releated Posts

📮 विश्व डाक दिवस: 151 वर्षों से संचार को जोड़ता डाक तंत्र, 1874 में हुई थी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना

श्री वैभव, सामाजिक चिंतक, नई दिल्ली, 9 अक्टूबर हर वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है…

कानूनी क्षेत्र में AI का ‘भ्रम’: अदालतों में काल्पनिक केस, गलत उद्धरण और बढ़ती नैतिक चुनौतियाँ – एडवोकेट शिव शंकर

एडवोकेट शिव शंकर दिल्ली हाई कोर्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) के तेज़ी से फैलते उपयोग ने…

परीक्षा में आधार और 10वीं के ब्योरे का होगा मिलान, छात्रों को किया अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी जैसी प्रमुख प्रवेश…

टीईटी मुद्दे पर दिल्ली जाम की तैयारी में शिक्षक, दीपावली के बाद होगा देशव्यापी आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ,।टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मुद्दे पर देशभर के प्राइमरी शिक्षक दीपावली के बाद दिल्ली जाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top