हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
वाराणसी: कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पर व्यंगात्मक तंज कसते हुए एक राफेल विमान के मॉडल पर नींबू-मिर्च टांगकर सवाल उठाया था कि “इसका इस्तेमाल आखिर कब होगा?” अब इस मामले में वाराणसी के चेतगंज थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने राफेल विमान का एक मॉडल लेकर उस पर नींबू-मिर्च लटकाया और कहा कि “जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका पूजन कर सकते हैं, तो इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ कब किया जाएगा?”
यह बयान उन्होंने आतंकी हमले के कुछ ही घंटे बाद दिया, जबकि भारतीय सेना ने उसी दिन पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर करारा जवाब दिया।
डॉ. प्रदीप गुप्ता ने दर्ज कराई तहरीर
हिंदू संगठन से जुड़े डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाना में तहरीर देकर अजय राय के बयान को सेना के मनोबल को चोट पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने कहा, “राफेल भारत की आन, बान और शान है। इस पर इस तरह का व्यंग्य सेना के शौर्य और आत्मबल को ठेस पहुँचाने का प्रयास है, जो किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है। यह एक आपराधिक कृत्य है और इस पर विधिक कार्रवाई होनी चाहिए।”
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजय राय के खिलाफ BNS की धारा 197(1) (राष्ट्र की प्रतिष्ठा को आघात पहुँचाने वाला कृत्य) और 353(2) (सार्वजनिक सेवकों के कार्य में बाधा डालना) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अजय राय का बयान: “मैं अपने बयान पर कायम हूं”
FIR दर्ज होने के बाद अजय राय ने अपने बचाव में कहा, “मैंने केवल यह पूछा कि जब रक्षा मंत्री राफेल लेकर आए हैं, तो इसका उपयोग कब किया जाएगा? मैंने किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। मैं अपने बयान पर कायम हूं और लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछना मेरा अधिकार है।”