हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ के हॉकी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अलीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी अंशु कुमार पाठक को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत प्रदेश के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अंशु कुमार पाठक को राष्ट्रीय खेल उपलब्धियों के लिए 1,50,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। अंशु ने हाल ही में मार्च 2025 में बिहार के बोधगया में आयोजित नेशनल एमेच्योर चेस चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। इसके अलावा वे विभिन्न राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।
कार्यक्रम में पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी के सुपुत्र श्री देवेंद्र सिंह, खेल निदेशक उत्तर प्रदेश श्री आर. पी. सिंह, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिल कुमार रायजादा तथा अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के महासचिव श्री ए. के. सक्सेना ने अंशु को विशेष बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अंशु के सम्मान से अलीगढ़ में हर्ष की लहर है और खेल प्रेमियों ने इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया