हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
कांवड़ यात्रा में उपद्रवियों पर सीएम योगी का सख्त रुख
अलीगढ़/लखनऊ। कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर हुई उपद्रव और तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। रविवार को कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक आस्था के इस महापर्व को बदनाम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उपद्रव किया है, उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाएंगे और यात्रा के समापन के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि “कांवड़ यात्रा में आस्था और भक्ति है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसमें खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रा की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को अपने बीच में न घुसने दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो रही हैं और किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “जो उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं, वो जल्द ही बेनकाब होंगे।”
अपने संबोधन में सीएम योगी ने शिवभक्तों से सफाई और अनुशासन बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि “पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्थाएं संभाल रखी हैं, लेकिन शिवभक्तों को भी अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। चौराहों और सड़कों पर गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता अभियान से जुड़ें।”
मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को लोकमंगल की भावना से जोड़ते हुए इसे समाज की एकता और श्रद्धा का प्रतीक बताया। यात्रा के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए उन्होंने जनता, पुलिस और सफाईकर्मियों को धन्यवाद भी दिया।