हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025,
रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में “सर्कस डे” का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। यह दिन विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए मनोरंजन, हँसी और आश्चर्य से भरपूर रहा।
जादूगरों ने बिखेरा जादू, बच्चे रह गए हैरान
इस विशेष अवसर पर स्कूल की प्रसिद्ध जादूगर मंडली — श्रीमती मंदीप कोच्छड़ और श्रीमती जया श्रीवास्तव — ने मंच पर एक से बढ़कर एक जादुई करतब पेश किए। जैसे-जैसे मंच पर नए जादू प्रकट होते गए, बच्चों का उत्साह भी चरम पर पहुँचता गया। बच्चों की तालियों और आश्चर्य से भरी नजरों ने पूरे माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

जोकर बना हँसी का कारण, बच्चों ने जमकर किया नृत्य
स्कूल की अध्यापिका श्रीमती मेघा पचौरी ने जोकर का रूप धारण कर बच्चों को अपनी मजेदार हरकतों से खूब हँसाया। उनके साथ ‘बम बम भोले’ गीत पर बच्चों ने जमकर नृत्य किया और पूरे माहौल को रंग-बिरंगा बना दिया।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्सव का उल्लास
कार्यक्रम में अन्य कलाकारों ने ‘सर्कस है भई सर्कस है’ और ‘जंगल-जंगल बात चली है’ जैसे लोकप्रिय गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। अध्यापिकाओं ने जानवरों की वेशभूषा में बच्चों को जंगल की सैर जैसा अनुभव कराया, जिससे बच्चों की कल्पनाओं को नए पंख मिले।

खेल प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का उत्साह
सिर्फ नृत्य और जादू ही नहीं, बच्चों के मनोरंजन के लिए विविध खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने इनमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और हर गतिविधि में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के साथ काटा केक
कार्यक्रम की समापन बेला पर विद्यालय प्रबंधक श्री विनोद सिंघल, प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राठी, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती मेघा सिंघल तथा कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति भारद्वाज ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और इस खुशी के अवसर को विशेष बना दिया।

यादगार बना यह दिन
रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल द्वारा आयोजित यह सर्कस डे निश्चित ही बच्चों की स्मृतियों में लंबे समय तक जीवंत रहेगा। मनोरंजन, आनंद, हँसी और रचनात्मकता से भरपूर इस आयोजन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।