• Home
  • अलीगढ
  • रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
Image

रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह से भरपूर रहा। पूरे परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे वातावरण में विशेष उत्सव की चमक नजर आई। इस मौके पर बच्चों ने तरह-तरह की रंगारंग और रोचक स्टॉल लगाईं, जिनमें फूड स्टॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट, फन एक्टिविटी स्टॉल जैसी व्यवस्था शामिल रही। ट्रैम्पोलिन, मिक्की माउस और गेम ज़ोन ने बच्चों का मन मोह लिया और कार्यक्रम की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया। बच्चे पूरे समय उत्साह से भरे नज़र आए और डीजे की धुनों पर जमकर थिरके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.ओ. लोधा श्री अनिकेत सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती अपर्णा सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और ऊर्जा की सराहना करते हुए इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राठी ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्नेह, सादगी और मुस्कुराहट ही समाज को बेहतर दिशा देती है। डायरेक्टर श्री विनोद सिंघल ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार अनुभव साबित हुआ। पूरे कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आनंद लेने का अवसर भी प्रदान किया। यह दिन सभी के लिए विशेष और अविस्मरणीय बन गया।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top