हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
अलीगढ़, 05 मई 2025: अलीगढ़ मंडल की मण्डलायुक्त संगीता सिंह आगामी 13 व 14 मई को जिले के प्रमुख विकास कार्यों की गहन समीक्षा करेंगी। यह बैठकें कमिश्नरी कार्यालय, अलीगढ़ में आयोजित की जाएंगी, जिसमें शहर के महत्त्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की स्थिति पर चर्चा होगी।
13 मई: मिनी बाईपास रिंग रोड व जल निकासी पर समीक्षा
13 मई को सायं 3ः00 बजे मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में “क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी चौराहे तक” सिविल लाइन क्षेत्र में जल निकासी हेतु प्रस्तावित नाला निर्माण एवं अलीगढ़ शहर में मिनी बाईपास रिंग रोड के चार लेन चौड़ीकरण के कार्य की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही महेशपुर फाटक से होते हुए क्वार्सी चौराहा, एटा चुंगी और आगरा रोड तक सड़क विकास से संबंधित प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी।
14 मई: स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर होगी विशेष बैठक
संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने जानकारी दी कि 14 मई को सायं 03 बजे से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पूर्ण, अपूर्ण, अनारम्भ एवं प्रगतिशील परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति, चुनौतियां और समाधान पर चर्चा की जाएगी।
इन बैठकों का उद्देश्य शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाना, लंबित परियोजनाओं में गति लाना एवं जनता को शीघ्र लाभान्वित करना है