अलीगढ़ नगर निगम के वार्ड संख्या 31 की नई बस्ती के निवासी इन दिनों दूषित पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। बीते कई दिनों से यहां की पाइपलाइन से गंदा, बदबूदार और पीले रंग का पानी आ रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। परेशान होकर नागरिकों ने बोतलों में गंदा पानी भरकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जलकल विभाग और पार्षद को शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस समस्या से बच्चों और बुजुर्गों में पेट संबंधी बीमारियाँ फैल रही हैं। नागरिकों का आरोप है कि निगम और जलकल विभाग इस गंभीर समस्या को लेकर उदासीन हैं।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता नवेद खान और पूर्व विधायक वरुण बंसल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि तत्काल प्रभाव से नई पाइपलाइन डाली जाए और फिलहाल टैंकर से स्वच्छ जल आपूर्ति की जाए।
नगर निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पाइपलाइन की मरम्मत शीघ्र की जाएगी और जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी। यह घटना यह बताती है कि अलीगढ़ जैसे शहर में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है।