हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़,। कनवरीगंज क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सोमवार को जब क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठाया गया और गलियों की सफाई भी नहीं हुई, तो नाराज़ स्थानीय निवासी पार्षद कुलदीप पांडेय के घर पहुंच गए।
लोगों ने पार्षद को मौके पर बुलाया और क्षेत्र की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई। स्थानीय लोगों का कहना था कि सफाई कर्मचारी समय पर नहीं आते और गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
पार्षद कुलदीप पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में नियुक्त रुखमा नामक सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से नहीं निभा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
पार्षद ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लोग पानी की समस्या के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को लेकर भी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे अक्षन एनवायरो टेक कंपनी को फोन कर बुलाया गया, जिसके बाद ही क्षेत्र से कूड़ा उठाया जा सका।













