• Home
  • UP
  • सीएम योगी बोले योग्यता के अनुरूप अवसर ही अच्छे शासन की नींव
Image

सीएम योगी बोले योग्यता के अनुरूप अवसर ही अच्छे शासन की नींव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू) का चौथा दीक्षांत समारोह रविवार को बड़े ही गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और स्नातक विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मजबूत न्याय व्यवस्था ही सुशासन की रीढ़ होती है। ऐसी व्यवस्था, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो और सबको उसकी योग्यता के अनुरूप अवसर मिलें, वही अच्छे शासन की नींव रखती है।

कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मेधावी छात्रों को न्याय की राह पर ईमानदारी और निष्ठा से चलने की प्रेरणा दी। समारोह में बीए-एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम, पीजीडीसीएल और पीजीडीआईपीआर के कुल 309 विद्यार्थियों को उपाधियां और 21 मेधावी छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अमरपाल सिंह ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि आरएमएलएनएलयू लगातार अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार कर रहा है।

इस अवसर पर कराधान विधि, आपराधिक विधि और संवैधानिक विधि में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष स्मृति पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में न्यायपालिका, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्रोफेसर, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Releated Posts

अजय राय ने बरेली में अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दिवंगत शिक्षक अजय अग्रवाल के परिजनों से मिले

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने शनिवार को बरेली प्रवास…

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top