हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 21अप्रैल: 2025,
बोकारो (झारखंड), सोमवार:
झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ जिला के लालपनिया क्षेत्र स्थित लुगु हिल्स में तड़के करीब 5:30 बजे शुरू हुई और अब भी जारी है।
कोबरा कमांडो की बड़ी कार्रवाई:
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action – 209 बटालियन) के जवानों ने इस अभियान को अंजाम दिया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। जब्त हथियारों में दो इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल शामिल है।
सुरक्षाकर्मी सुरक्षित:
अधिकारियों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का कोई जवान घायल नहीं हुआ है, जो अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अन्य छिपे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान:
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। कोबरा कमांडो की यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ती सुरक्षा व्यवस्था और इंटेलिजेंस की मजबूत पकड़ का उदाहरण है।
यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का हिस्सा मानी जा रही है और इससे इलाके में सुरक्षा बलों का मनोबल और अधिक बढ़ा है।