• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • सेना पर टिप्पणी मामला: हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज की, कड़ी फटकार
Image

सेना पर टिप्पणी मामला: हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज की, कड़ी फटकार

इलाहाबाद: भारतीय सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने राहुल गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सेना पर की गई कथित टिप्पणी के मामले में निचली अदालत से जारी समन को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट कहा कि “भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ए) नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जरूर देता है, लेकिन यह स्वतंत्रता निरंकुश नहीं है। यह उचित संवैधानिक प्रतिबंधों के अधीन है।” कोर्ट ने आगे कहा कि “भारतीय सेना जैसे संवेदनशील संस्थान के बारे में अपमानजनक बयानबाजी इस संवैधानिक संरक्षण के तहत नहीं आती।”

न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “यह मान लेना गलत होगा कि कोई भी व्यक्ति सेना या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर कुछ भी कहने के लिए पूर्ण स्वतंत्र है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर भारतीय सेना की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती।”

इस मामले में राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया था। यह मामला एक स्थानीय नागरिक उदय शंकर श्रीवास्तव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शुरू हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी की टिप्पणी देश की सैन्य प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली थी।

सरकारी पक्ष की ओर से अदालत में दलील दी गई कि याचिका विचार योग्य नहीं है क्योंकि राहुल गांधी के पास सत्र न्यायालय में अपील का विकल्प था। उन्होंने यह भी कहा कि दर्ज शिकायत और गवाहों के बयानों के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला बनता है।

वहीं, राहुल गांधी के वकील ने दलील दी कि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और इसमें कोई कानूनी आधार नहीं है। लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया।

Releated Posts

अलीगढ़: नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों को बनाया साथी, सफाई अभियान में मांगा सहयोग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, वार्ड 15 – शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड…

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top