हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
अलीगढ़, 24 जुलाई 2025 – कमिश्नरी सभागार में अलीगढ़ मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त संगीता सिंह ने की। उन्होंने जनहित के कार्यों में लापरवाही पर गहरी चिंता जताते हुए अधिकारियों को नसीहत दी कि “शासकीय सेवा केवल एक पद नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है।”

कमिश्नर ने जून माह की विकास प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में लापरवाही और समन्वय की कमी स्वीकार नहीं की जाएगी। अलीगढ़ जनपद की रैंकिंग में कोई सुधार न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। मई और जून के तुलनात्मक आंकड़ों में एटा और कासगंज की स्थिति में सुधार, जबकि अलीगढ़ की रैंकिंग 58वें स्थान पर स्थिर रही।

प्रमुख बिंदु:
- आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश।
- गौसंरक्षण: मंडल में 8 बड़े केंद्र निर्माणाधीन, कुल 226 केंद्रों में 51,162 गौवंश संरक्षित।
- दिव्यांगजन सशक्तिकरण: लक्षित 191 परिवारों में से 143 का पुनः सत्यापन व आवेदन।
- आयुष्मान कार्ड: अंत्योदय कार्ड धारकों और 70+ उम्र के बुजुर्गों को शत-प्रतिशत कार्ड जारी करने के निर्देश।
- परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प: बाउंड्री, बिजली और फर्नीचर जैसे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश।
- जननी सुरक्षा योजना: संस्थागत प्रसवों की तुलना में लाभ वितरण बेहद कम, समयबद्ध लाभ पहुंचाने के निर्देश।
कृषि और आजीविका से जुड़ी योजनाएं:
- फार्मर रजिस्ट्री: लक्ष्य 11.9 लाख के मुकाबले अब तक केवल 5.9 लाख पूरे।
- 35,282 स्वयं सहायता समूहों में से 15,514 को बैंक लिंकेज, इस साल लक्ष्य 3568।
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 7725 आवेदन भेजे गए, 1609 को लोन स्वीकृत।
अन्य निर्देश:
- मंडल में 71.71% ग्राम ODF Plus घोषित; प्रत्येक जिले से 5 ग्रामों का सत्यापन।
- 544 डिजिटल लाइब्रेरी बननी हैं – अलीगढ़ में सबसे अधिक 204।
- 515 मॉडल उचित दर की दुकानों में से अब तक 127 पूर्ण, 92 निर्माणाधीन।
- सड़क मरम्मत: बरसात बाद गड्ढा मुक्त अभियान शुरू करने के निर्देश।
- झूलते विद्युत तारों पर चिंता, समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश।
बैठक में अलीगढ़, एटा, कासगंज व हाथरस के डीएम, सीडीओ, डीएफओ, विकास आयुक्त व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।