• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, ईडी ऑफिस का घेराव, कई जगह पुलिस से झड़प
Image

नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, ईडी ऑफिस का घेराव, कई जगह पुलिस से झड़प

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट से मचा सियासी बवाल

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। इस कार्रवाई को केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की नीति बताया गया है।

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ईडी ऑफिस का घेराव करने की कोशिश

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय पर ही रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कई जगह पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

अयोध्या में भी कांग्रेस का हल्ला बोल, रिकाबगंज चौराहे पर रोके गए कार्यकर्ता

अयोध्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमला नेहरू भवन से कचहरी की ओर मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रिकाबगंज चौराहे पर ही रोक दिया। वहां जमकर नारेबाजी हुई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक ईडी चार्जशीट वापस नहीं लेती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

कांग्रेस नेताओं के आरोप – चुनावी मौसम में एजेंसियों का दुरुपयोग

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आरोप लगाया कि केवल राहुल गांधी ही लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का मुखर विरोध करते हैं, इसलिए सरकार उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आता है, ईडी को सक्रिय कर दिया जाता है। बिहार चुनाव को देखते हुए अब चार्जशीट दाखिल की गई है ताकि राहुल और सोनिया गांधी को चुनावी अभियान से रोका जा सके।

कांग्रेस का ऐलान – दबाव में नहीं आएंगे, आंदोलन जारी रहेगा

कांग्रेस नेताओं चेत नारायण सिंह और सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि राहुल गांधी एक बहादुर नेता हैं, जो लोकसभा में सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जब तक आरोप वापस नहीं लिए जाते, तब तक पूरे देश में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

Releated Posts

उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही: सीएम योगी ने राहत कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जन-धन का नुकसान उत्तर प्रदेश में…

लखनऊ का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन अब बनेगा ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर होगा नामकरण, लगेगी प्रतिमा भी उत्तर प्रदेश…

उत्तर प्रदेश में दो लाख युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर: योगी सरकार की फायर सेफ्टी योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, फायर सेफ्टी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, निजी…

यूपी रोडवेज में नई सुविधा: अब बस यात्रा के दौरान भी मिलेगा मनपसंद खाना, ‘Meal On Road’ ऐप से कर सकेंगे ऑर्डर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अब यात्रियों के सफर को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *