• Home
  • Delhi
  • नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट के बाद कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
Image

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट के बाद कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

सोनिया-राहुल समेत चार लोगों के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीनियर पत्रकार सुमन दुबे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के नाम शामिल हैं। यह चार्जशीट धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 3 (मनी लॉन्ड्रिंग) और धारा 4 (सजा प्रावधान) के तहत दाखिल की गई है।

कांग्रेस ने कहा – “तानाशाही और बदले की राजनीति का उदाहरण”

चार्जशीट दाखिल होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार और ईडी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश है ताकि लोकतांत्रिक विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा सके। यह तानाशाही और बदले की राजनीति का साफ उदाहरण है।”

कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने 16 अप्रैल को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। आज पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं। कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

यह मामला कांग्रेस के स्वामित्व वाले समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ की संपत्तियों के हस्तांतरण और उसमें संभावित आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ा है। ईडी का आरोप है कि कांग्रेस ने ‘यंग इंडियन’ नाम की एक कंपनी के माध्यम से संपत्तियों को अवैध तरीके से हस्तगत किया और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की गई। कांग्रेस इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करती रही है।

अगला कदम क्या होगा?

विशेष अदालत में अब इस चार्जशीट की सुनवाई आगे बढ़ेगी। अगर आरोप साबित होते हैं तो संबंधित धाराओं के तहत दोषियों को सजा हो सकती है। उधर, कांग्रेस का कहना है कि वो इस लड़ाई को सड़क से लेकर अदालत तक लड़ेगी।

Releated Posts

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज,

आईआईटी बैकग्राउंड वाले दूल्हे संभव जैन से रचाया विवाह हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, आम आदमी पार्टी…

दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मुख्यमंत्री का निरीक्षण, पिछली सरकार पर लगाए आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, नई दिल्ली:दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रेखा…

गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर सिरसा का बड़ा ऐलान: “जैसे डायनासोर धरती से गायब हुए, वैसे ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ होंगे साफ”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, गाजीपुर लैंडफिल बना राजनीति का केंद्र बिंदु नई दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल…

वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025:सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *