• Home
  • Delhi
  • बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए मनोहर लाल खट्टर के नाम पर बनी सहमति ! जल्द औपचारिक ऐलान
Image

बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए मनोहर लाल खट्टर के नाम पर बनी सहमति ! जल्द औपचारिक ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025

नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है। माना जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र से पहले इस फैसले का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

आरएसएस की पृष्ठभूमि और संगठन अनुभव बने चयन का आधार

खट्टर का चयन केवल एक राजनीतिक फैसला नहीं बल्कि एक संगठनात्मक रणनीति भी माना जा रहा है। खट्टर न केवल आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं, बल्कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में चार दशक से अधिक का अनुभव भी है। वे पार्टी के विभिन्न जिम्मेदारियों में रह चुके हैं और कई राज्यों के चुनाव प्रभारी की भूमिका भी निभा चुके हैं।

संघ के सुझावों के आधार पर बनी चयन की रूपरेखा

सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अध्यक्ष पद के लिए कुछ मानदंड तय करने के सुझाव दिए थे। इनमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के बजाय संगठन कौशल, नेतृत्व क्षमता और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने की योग्यता को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी। मनोहर लाल खट्टर इन सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं।

संघ का अप्रत्यक्ष लेकिन प्रभावशाली हस्तक्षेप

भले ही संघ सीधे तौर पर पार्टी के फैसलों को प्रभावित नहीं करता, लेकिन व्यवहारिक रूप से देखें तो बीजेपी की चुनावी सफलता में संघ के अनुशासन और मजबूत संगठनात्मक ढांचे की अहम भूमिका रही है। नए अध्यक्ष के चयन में भी संघ के विचारों को काफी हद तक सम्मान दिया गया है।

खट्टर का संगठन में लंबा और प्रभावी योगदान

हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने से पहले खट्टर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के विभिन्न दायित्वों को निभाते रहे हैं। वे देश के कई हिस्सों में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संवाद हमेशा मजबूत रहा है। इसी विशेषता के चलते उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त माना गया है।

आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा

हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह अगले कुछ दिनों में, विशेषकर मानसून सत्र शुरू होने से पहले किसी भी समय हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो खट्टर अमित शाह, जे.पी. नड्डा जैसे पूर्व अध्यक्षों की कतार में शामिल हो जाएंगे।

Releated Posts

आज का राशिफल : 31 अगस्त 2025

♈ मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उर्जावान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को सराहा जाएगा और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

मैं हिंदी में सोचता हूँ, इसलिए हिंदी में लिखता हूँ : अभिव्यक्ति का स्वाभाविक और सांस्कृतिक प्रवाह

बुटा सिंहसहायक आचार्य,ग्रामीण विकास विभाग,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली भाषा केवल विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम नहीं…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, SDM राजेश कुमार जायसवाल की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आगरा में तैनात अतिरिक्त…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top