• Home
  • नोएडा
  • देश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा, नोएडा में तेजी से बढ़ रहे मामले
Image

देश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा, नोएडा में तेजी से बढ़ रहे मामले

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 27 मई 2025

देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते एक सप्ताह के दौरान भारत में 1,000 से अधिक नए कोविड-19 केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार तक कुल 752 नए मामले स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्टि किए गए हैं, जिनमें केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का स्थान है। नोएडा, जो दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्र में आता है, यहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

नोएडा में हालात चिंताजनक, 9 नए मामले रिपोर्ट

नोएडा में मंगलवार को 9 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए एक मामले के बाद तेजी से बढ़ोतरी का संकेत है। सोमवार को नोएडा में 55 वर्षीय महिला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसका असर मंगलवार को दिखा जब एक साथ 9 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इन नए मामलों के साथ ही नोएडा में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है। सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील: सावधानी बरतें, घबराएं नहीं

नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने इस बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है और लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने साफ किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई पर विशेष जोर दिया है।

नोएडा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय अस्पतालों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट की उपलब्धता और अन्य आवश्यक मेडिकल संसाधनों की पूर्ति के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके।

देशभर में कोरोना के आंकड़े और मौतों की स्थिति

देश में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी न केवल मरीजों की संख्या में है, बल्कि इससे होने वाली मौतों की संख्या ने भी लोगों में भय और चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इन मौतों के पीछे कोविड-19 की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में हालात

केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय कोविड केस मिलने से वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था सतर्क हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में भी संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली के साथ लगे नोएडा में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के कारण विशेषज्ञ इसे गंभीर संकेत मान रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते सावधानी न बरती गई तो आने वाले दिनों में संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है।

कोविड-19 संक्रमण के पुनः उभार के बीच लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचाव और नियमित सैनिटाइजेशन जरूरी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण की जड़ पकड़ने के लिए जनता की सहभागिता ही सबसे बड़ी आवश्यकता है।

Releated Posts

नोएडा:35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी गोली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

नोएडा में इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, दिखते ही जब्त होंगी गाड़ियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 नोएडा। एक नवंबर 2025 से नोएडा में तय आयुसीमा पूरी कर…

नोएडा एयरपोर्ट परियोजना में बाधा डालने की साजिश: फर्जी अपहरण का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट परियोजना को बाधित करने के लिए रची गई…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

नोएडा: साइबर ठग गिरफ्तार, 3.26 करोड़ रुपये की ठगी में थे शामिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 नोएडा। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top