हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 31 मई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़,। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर वार्डों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सराय हकीम नियाल की पार्षद अंशु अग्रवाल के प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने वार्ड में फैली गंदगी और अव्यवस्था को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार और सफाई कार्य संभाल रही कंपनी ‘सुखमा एंड संस’ के मैनेजर सदर्शन कुमार को मौके पर बुलाकर वास्तविक स्थिति दिखाई।
पार्षद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वार्ड के अधिकतर मोहल्लों में झाड़ू तक नहीं लग रही है। नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को जनता से भी संवाद कराया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने मौके पर निरीक्षण किया और कंपनी के मैनेजर को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई की जाएगी। पार्षद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि नाला सफाई में पार्षदों को गुमराह किया जा रहा है। जिन नालों की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है, उन्हें केवल ऊपर-ऊपर से साफ दिखाकर कागजों में कार्य पूर्ण दिखाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नालों की गहराई से सफाई नहीं की जा रही और जो नाले साफ हुए हैं, उनकी रिपोर्ट भी पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराई गई है।
स्थानीय नागरिकों में भी सफाई व्यवस्था को लेकर भारी असंतोष है। लोगों का कहना है कि वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।













