• Home
  • Delhi
  • क्रिकेट: स्ट्रिकोमीटर विवाद ने मचाया तूफान, तकनीक हटाने की मांग तेज
Image

क्रिकेट: स्ट्रिकोमीटर विवाद ने मचाया तूफान, तकनीक हटाने की मांग तेज

नई दिल्ली।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन क्रिकेट जगत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एडिलेड ओवल में शुरू हुए इस मुकाबले में जहां पहले दिन कुल 18 विकेट गिरने से मैच रोमांचक रहा, वहीं स्ट्रिकोमीटर (Snickometer) तकनीक को लेकर हुए फैसले ने इंग्लैंड टीम, फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को नाराज कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला सोशल मीडिया से निकलकर आईसीसी तक पहुंच गया है।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 213 रन बना लिए। हालांकि, मैच के स्कोर से ज्यादा चर्चा 63वें ओवर में हुई उस घटना की रही, जिसने तकनीक की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जोश टंग 63वां ओवर कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीट हुए और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इंग्लैंड के खिलाड़ियों, खासकर जेमी स्मिथ, ने कैच की जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उसे ठुकरा दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस का सहारा लिया।

थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो स्ट्रिकोमीटर पर एक स्पाइक दिखाई दी, लेकिन दो-तीन फ्रेम बाद वह गायब हो गई। टीवी अंपायर ने बैट और बॉल के बीच गैप बताते हुए एलेक्स कैरी को नॉट आउट करार दिया। यही फैसला इंग्लैंड के लिए विवाद की जड़ बन गया। इंग्लिश खिलाड़ियों और दर्शकों का मानना था कि स्ट्रिकोमीटर स्पाइक का मतलब साफ एज है और बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए था।

मैच के बाद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने नाराजगी जाहिर की। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच ब्रेंडन मैकुलम और टीम मैनेजर वेन बेंटली ने मैच रेफरी जेफ क्रो से औपचारिक शिकायत की। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी आईसीसी से रिव्यू सिस्टम और तकनीक में सुधार की मांग की है।

विवाद बढ़ने पर स्ट्रिकोमीटर ऑपरेटर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। उन्होंने बताया कि ऑडियो प्रोसेसिंग के दौरान गलत स्टंप माइक का चयन हो गया था, जिससे स्पाइक दिखाई दी। इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने भी इस तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे फैसले मैच की दिशा बदल सकते हैं।

अब क्रिकेट जगत में स्ट्रिकोमीटर की विश्वसनीयता और इसे हटाने या सुधारने की मांग तेज हो गई है।

Releated Posts

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अजमेर शरीफ :पीएम की चादर का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top