हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
मुरादाबाद/दार्जिलिंग – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दार्जिलिंग से फरार एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलाद्दीन दार्जिलिंग की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित PTC ग्राउंड की निर्माणाधीन पुलिस सोसाइटी की इमारत से गिरफ्तार किया गया।
गोपनीय सूचना पर चला ऑपरेशन
मुरादाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि दार्जिलिंग से एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर लाया है और मुरादाबाद में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना, एसएसआई हरेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, व सब-इंस्पेक्टर अनुज सिंह की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
PTC ग्राउंड में मजदूरी करते पकड़ा गया आरोपी
पुलिस की विशेष टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाकर PTC ग्राउंड पर निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी कर रहे अलाद्दीन को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग को छिपाकर रखने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया।
दार्जिलिंग पुलिस ने की पुष्टि, आरोपी को सौंपा गया
दार्जिलिंग पुलिस पहले से इस मामले की जांच कर रही थी और मुरादाबाद पहुंचकर पीड़िता की पहचान की। मेडिकल परीक्षण के बाद अलाद्दीन को दार्जिलिंग पुलिस के हवाले कर दिया गया, जो उसे लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए रवाना हो गई।
एसएसपी ने टीम की सराहना की
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया, “यह ऑपरेशन मुरादाबाद पुलिस की तत्परता और दार्जिलिंग पुलिस के साथ बेहतर समन्वय का उदाहरण है। अपराधी चाहे जहाँ भी छिपे, कानून की पकड़ से नहीं बच सकता।”
स्थानीय लोगों में सराहना, लेकिन चिंता भी
इस मामले ने मुरादाबाद और दार्जिलिंग दोनों स्थानों पर चर्चा बटोरी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तेज़ कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।
आगे की जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी का कोई अपराध नेटवर्क है या इससे पहले भी उसने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म की पूरी सच्चाई जानने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।