हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
निर्माण कार्य अंतिम चरण में, राम दरबार का निर्माण 15 मई तक पूर्ण
राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने तीन दिवसीय बैठक के दौरान स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण की प्रगति पर संतोष जताया। मिश्रा जी ने बताया कि 15 मई तक मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार का निर्माण पूरा हो जाएगा और शिखर पर ध्वज दंड स्थापित कर मंदिर को पूर्ण सज्जा दी जाएगी।
मूर्तियों की स्थापना का कार्य शुरू, सप्त मंदिर की सातों प्रतिमाएं पहुंचीं अयोध्या
अप्रैल और मई महीने में मंदिर परिसर में महापुरुषों, साधु-संतों एवं देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। सप्त मंदिर की सातों प्रतिमाएं आज राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच रही हैं। प्रसिद्ध मूर्तिकार वासुदेव कामद भी इस कार्य में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
रामेश्वरम से लाई गई विशेष कलाकृति होगी मंदिर का गौरव
भगवान राम द्वारा रामेश्वरम में किए गए शिव पूजन की विशेष कलाकृति अब अयोध्या पहुंच चुकी है, जिसे मंदिर के प्रथम तल के ऊपर स्थापित किया जाएगा। यह कलाकृति मंदिर की आध्यात्मिक ऊर्जा को और अधिक प्रबल बनाएगी।
मंदिर परिसर में म्यूरल्स का परीक्षण जारी
वासुदेव कामद द्वारा परकोटे में लगाए जा रहे म्यूरल्स (भित्ति चित्र) का परीक्षण भी चल रहा है। इन कलात्मक शिल्पों के माध्यम से मंदिर की भव्यता और धार्मिक भावनाओं को सशक्त किया जाएगा।
मंदिर प्रवेश द्वार पर 500 वर्षों के संघर्ष की गाथा का प्रदर्शन
मंदिर के मुख्य पूरब दिशा के प्रवेश द्वार पर राम मंदिर से जुड़े 500 वर्षों के संघर्ष और इतिहास को प्रदर्शित किया गया है। यह श्रद्धालुओं को मंदिर के गौरवमयी अतीत से अवगत कराएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान
गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए राम मंदिर दर्शन मार्ग पर कैनोपी की व्यवस्था की जा रही है। एक मार्ग पर एलएनटी और दूसरे पर राजकीय निर्माण निगम द्वारा कैनोपी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, यात्री सुविधा केंद्र में भी मंदिर के इतिहास से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई है।
धार्मिक गरिमा के अनुरूप होगी प्रकाश व्यवस्था
राम मंदिर में पिकनिक स्पॉट जैसी लाइटिंग नहीं की जाएगी। पूरी प्रकाश व्यवस्था धार्मिक गरिमा को ध्यान में रखकर की जा रही है। मंदिर के शिखर पर तड़ित चालक और एविएशन लाइट भी लगाई जाएगी, जिससे यह संरचना सुरक्षा के सभी मानकों पर खरी उतरे।