हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
बहराइच, उत्तर प्रदेश।
सोमवार को बहराइच जनपद के मोतीपुर क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह हमला उस समय हुआ जब वे मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटेही कला गांव में आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यह हमला लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से लैस करीब 38 लोगों द्वारा किया गया।
पूर्व सांसद किसी तरह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी और कुछ कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला करने वालों में शाहिद अली, नियाज, शाहिद अली द्वितीय, नैप्यारे, सन्नो बेगम, आसमा, सबीना, बाबू उर्फ सगीर सहित 38 लोग शामिल थे। इन लोगों ने पूर्व सांसद से गाली-गलौज की और विरोध करने पर हमला बोल दिया। हालात बिगड़ते देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को एक कमरे में बंद कर उनकी जान बचाई।
हमलावरों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी किया और विरोध करने वालों की पिटाई कर दी। पूरे गांव में इस घटना से दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा कार्यकर्ता राम सरोज पाठक की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में तनावपूर्ण शांति, हमले का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।