हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025
अलीगढ़, 13 जुलाईः अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में तहसील की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता तेज हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर 18 जुलाई को एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें क्षेत्र के ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में “अकराबाद तहसील बनाओ” आंदोलन को गति देने और आगामी रणनीति तय करने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह बैठक ब्लॉक अकराबाद क्षेत्र में रखी गई है, जहां सैकड़ों की संख्या में प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जुटने की संभावना है। बैठक के दौरान प्रस्तावित “विशाल रैली” (रौली) की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जो तहसील निर्माण की मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए की जाएगी। इस आंदोलन को क्षेत्रीय जनसमर्थन भी लगातार मिल रहा है।
प्रतिनिधियों का कहना है कि अकराबाद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या को देखते हुए यहां तहसील का गठन समय की आवश्यकता है। वर्तमान में नागरिकों को राजस्व और प्रशासनिक कार्यों के लिए अलीगढ़ या अन्य दूरस्थ तहसीलों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है।
ग्राम प्रधानों और नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और केवल जनहित में उठाया जा रहा है। यदि सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
अकराबाद क्षेत्र के लोग वर्षों से तहसील गठन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 18 जुलाई की बैठक से उम्मीद की जा रही है कि यह आंदोलन निर्णायक मोड़ पर पहुंचेगा और प्रशासन को क्षेत्र की जरूरतों पर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा।