• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को होगा लाभ, देवकीनंदन ठाकुर ने एएमयू में मंदिर की उठाई मांग
Image

अलीगढ़ में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को होगा लाभ, देवकीनंदन ठाकुर ने एएमयू में मंदिर की उठाई मांग

7 अप्रैल 2025 | हिन्दुस्तान मिरर | अलीगढ़

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में माधव सम्मेलन कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने न सिर्फ केंद्र सरकार की नीतियों का जोरदार बचाव किया, बल्कि विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला बोला।

डिप्टी सीएम मौर्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को गरीब मुसलमानों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमान समाज के उन तबकों को सशक्त करेगा जो वर्षों से वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का शिकार रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे दल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते इस बिल का विरोध कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि यह बिल गरीबों को सशक्त करेगा।

एएमयू में मंदिर की मांग

कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब देश के अन्य विश्वविद्यालयों में मस्जिदें हैं, तो फिर एएमयू में पढ़ने वाले लगभग 4000 हिंदू छात्रों के लिए मंदिर क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा, “देश का संविधान सभी धर्मों को समान अधिकार देता है। अगर AMU में मस्जिद हो सकती है, तो मंदिर की स्थापना भी होनी चाहिए।”

राम मंदिर को बताया ‘राष्ट्र मंदिर’

केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्या में 500 वर्षों से लंबित राम जन्मभूमि विवाद को सुलझा कर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया, जो केवल एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि ‘राष्ट्र मंदिर’ है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन चुका है।

कश्मीर, धारा 370 और सनातन संस्कृति पर भी बोले

उपमुख्यमंत्री ने धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर में बदले हालात पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में आतंकवाद का अंत निकट है और विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सनातन संस्कृति से जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है।

2027 में फिर भाजपा सरकार का दावा

राजनीतिक भविष्य को लेकर मौर्य ने दावा किया कि 2027 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “सपा अब ‘समाप्त पार्टी’ बन चुकी है और कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा। जनता अब जागरूक है और तुष्टिकरण की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।”

देवकीनंदन ठाकुर का समर्थन

कार्यक्रम में मौजूद प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने भी एएमयू में मंदिर बनाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर एएमयू में मंदिर की स्थापना होती है, तो वे स्वयं वहां कथा कहने के लिए आएंगे। ठाकुर ने यह भी कहा कि देश की सभी यूनिवर्सिटियां केंद्र सरकार के अंतर्गत आती हैं और किसी भी प्रकार का धार्मिक भेदभाव नहीं होना चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निस्वार्थ सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि संघ देश के हर कोने में सेवा, संस्कार और संस्कृति की अलख जगा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी सनातनी संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में योगदान दें।

आयोजन में प्रमुख लोगों की उपस्थिति

इस भव्य कार्यक्रम का संचालन अवध सिंह बघेल (जिला मंत्री), श्री कुमुदेश जी और अनुपमा जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग प्रचारक गोविंद जी द्वारा प्रस्तुत की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता, शिक्षा जगत से जुड़े लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


अलीगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने वक्फ संशोधन बिल, राम मंदिर, एएमयू में मंदिर की मांग और आने वाले चुनावों को लेकर कई बड़े राजनीतिक और वैचारिक बयान दिए। वहीं, देवकीनंदन ठाकुर जैसे आध्यात्मिक व्यक्तित्व का भी समर्थन भाजपा के एजेंडे को मजबूती देता दिखाई दिया।

यह कार्यक्रम न सिर्फ एक उद्घाटन समारोह था, बल्कि भाजपा के भावी रोडमैप और वैचारिक विमर्श को जनता के सामने रखने का एक मंच भी बन गया।

Releated Posts

अलीगढ़: छर्रा के नगला नत्थू गांव में आवारा कुत्तों का कहर

हमलों में दर्जनभर बच्चे घायल, एक मासूम की दर्दनाक मौत गांव में फैली दहशत, मासूम की मौत से…

अलीगढ़ से वृंदावन तक गूंजा श्री अक्रूर जी महाराज का जयघोष, शोभायात्रा व सेवा कार्यों से मनाई गई 27वीं जयंती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़, अलीगढ़/वृंदावन:श्री अक्रूर जी महाराज की 27वीं जयंती के अवसर पर अलीगढ़ से लेकर…

अलीगढ़ दौरे पर अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला: बोले- भाजपा नफरत और नकारात्मकता की राह पर चल रही है

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़, अलीगढ़ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री…

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को: लंबित मामलों के त्वरित समाधान का सुनहरा अवसर

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025 — माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *