हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
वृंदावन — वृंदावन के विश्वप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार शाम को एक अप्रत्याशित घटना के चलते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मंदिर में सजाए गए भव्य फूल बंगले का जाल अचानक रस्सी टूटने से लटक गया, जिससे मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई।
मंदिर में गर्मी के मौसम में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूलों का विशेष श्रृंगार किया जाता है, जिसे फूल बंगला कहा जाता है। यह श्रृंगार रस्सियों के सहारे मंदिर परिसर के ऊपर झूलता रहता है। मंगलवार को भी यह विशेष श्रृंगार किया गया था, लेकिन शाम होते-होते अचानक रस्सियों में से एक टूट गई, जिससे फूल बंगले का जाल नीचे की ओर लटक गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय मंदिर में भारी भीड़ मौजूद थी। जैसे ही फूल बंगले का हिस्सा नीचे गिरा, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए बाहर की ओर भागने लगे। हालांकि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, घटना का कारण बंदरों द्वारा रस्सी काटा जाना हो सकता है, क्योंकि मंदिर परिसर और वृंदावन क्षेत्र में बंदरों की सक्रियता आम बात है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फूल बंगले के जाल को तत्काल दुरुस्त कर दिया गया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है। फूल बंगले की संरचना को और मजबूत बनाने, तथा बंदरों की पहुंच को सीमित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे।
श्रद्धालुओं ने भी राहत की सांस ली कि यह हादसा बड़ा रूप नहीं ले सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समय की मांग है।