• Home
  • अलीगढ
  • डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक संपन्न
Image

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक संपन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,

राष्ट्रीय लॉक म्यूजियम की स्थापना पर बनी सहमति, एक्सपोर्ट टर्मिनल कनेक्टिविटी और औद्योगिक सुविधाओं पर जोर

अलीगढ़, 23 अप्रैल 2025:
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए।

राष्ट्रीय लॉक म्यूजियम की स्थापना का प्रस्ताव पारित

स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा बैठक में जिले के ओडीओपी (One District One Product) उत्पाद “लॉक” के प्रमोशन हेतु राष्ट्रीय लॉक म्यूजियम की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
यह म्यूजियम प्रदर्शनी, प्रशिक्षण, विक्रय सुविधा, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, तथा पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों का केंद्र होगा।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उसे राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

न्यू दाऊद खॉ एक्सपोर्ट टर्मिनल को आगरा रोड से जोड़ने के निर्देश

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के अंतर्गत न्यू दाऊद खॉ रेलवे स्टेशन पर बने एक्सपोर्ट टर्मिनल को अलीगढ़-आगरा मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को 10 दिनों के भीतर प्रस्ताव और प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए।

तालानगरी के लिए 132 केवीए सब स्टेशन की योजना

औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए ग्राम किढारा में 132 केवीए सब स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि सर्वेक्षण कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी कोल को दिए गए।

आईटीआई रोड से तालानगरी तक विद्युत व्यवस्था होगी दुरुस्त

आईटीआई रोड और क्वार्सी चौराहा से तालानगरी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बिजली की स्थिति सुधारने के लिए निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त ने यह भी आश्वस्त किया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अनुसार ही कचरा शुल्क भूखंड के आकार के आधार पर लिया जाएगा।

निवेश मित्र पोर्टल पर सभी प्रकरण समयबद्ध

निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक लंबित नहीं है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आवेदन पत्रों का समय से पूर्व और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए एवं उन्हें पोर्टल पर समय पर अपडेट भी किया जाए।

बैठक में विभिन्न विभागों और उद्योग संगठनों की भागीदारी

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, उपायुक्त राज्य कर चंद्रशेखर, उपायुक्त श्रम शेर सिंह, और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
औद्योगिक संगठनों की ओर से नेकराम शर्मा, लल्लू सिंह, गणेश चौधरी सहित जिले के प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया।
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

Releated Posts

भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को दी गई श्रद्धांजलि, डॉ. अंबेडकर सम्मान पर प्रस्तावित गोष्ठी स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की पहल भारतीय जनता पार्टी की…

शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 23 अप्रैल 2025:गर्मी के मौसम में बढ़ती जल आवश्यकताओं और नागरिकों…

एएमयू की कुलपति ने हेरिटेज साइंस म्यूजियम का किया उद्घाटन: वैज्ञानिक विरासत को सहेजने की अनूठी पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 23 अप्रैल:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के भौतिकी विभाग में एक विशेष…

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘अर्थ डे’, बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर | 22 अप्रैल 2025 अलीगढ़: रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में “अर्थ डे” (Earth Day) का आयोजन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top