हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, 08 अप्रैल 2025 : जिला पंचायत की मा0 अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने विकास भवन सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसानों की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार किसान हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री अभियान को शासन की प्राथमिकता बताते हुए सभी किसानों से 30 अप्रैल तक जनसेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया।

बैठक में बिजली विभाग द्वारा पांच वर्षों पूर्व धनराशि जमा करने के बावजूद ट्यूबवेल कनेक्शन न मिलने की शिकायत पर अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और अगली बैठक से पूर्व समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम कुसुम योजना की धीमी प्रगति पर कृषि विभाग को फटकार लगाते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ दिलाने के लिए कहा।
ब्लॉक बिजौली के ग्राम सिरसा के प्रधान द्वारा उठाई गई समस्याओं जैसे सड़क, नाली, खड़ंजा और हैंडपंप की शिकायतों पर मा0 अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करने को कहा। गर्मियों के मद्देनज़र उन्होंने सभी नहरों व रजवाहों में टेल तक सिंचाई जल आपूर्ति तथा बिजली विभाग को निर्धारित रोस्टर अनुसार किसानों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी और किसान बन्धु उपस्थित रहे।