हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025: मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व संग्रह की मण्डलीय बैठक 22 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कमिश्नरी सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में मण्डल के विभिन्न अधिकारियों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है। अपर आयुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें और निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
इस बैठक का उद्देश्य मण्डल स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन तथा राजस्व संग्रहण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना है।