हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने धर्मसमाज इंटर कॉलेज सभागार में शिक्षण सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इस बैठक का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है और विद्यार्थियों को सकारात्मक, सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि जिले ने विगत वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, विशेषकर बोर्ड परीक्षाओं और नवाचारों में। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि इस प्रगति को बनाए रखते हुए इसे और सुदृढ़ करना सभी का सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए।

बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, शैक्षणिक वातावरण में उन्नयन, शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, और विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, गत सत्र में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में हुई प्रगति व सुधार पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एडीआईओएस मनोज कुमार, नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र पाल सिंह तोमर, डॉ कौशलेंद्र कुमार, डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय, डॉ अनूप शर्मा और डॉ डालेश काकरान सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।