• Home
  • अलीगढ
  • जनसुनवाई में डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
Image

जनसुनवाई में डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,

अलीगढ़, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट कार्यालय स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित व संतोषजनक समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

जनसुनवाई में जमीन से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। डीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई करे और निष्पक्ष ढंग से समस्या का समाधान करे। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को न सिर्फ निस्तारण मिले, बल्कि वह संतुष्ट भी हो—यही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस जनसुनवाई की एक खास बात यह रही कि जिलाधिकारी ने प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सम्मान देते हुए कुर्सी पर बैठाकर उनकी बातें सुनीं। इससे लोगों में विश्वास और आत्मीयता का भाव देखने को मिला।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अखिलेश कुमार यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने डीएम के निर्देशों के अनुरूप जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

प्रशासन की इस पहल से जनता में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों को उम्मीद जगी है कि उनकी आवाज सुनी जा रही है और उसका समाधान भी सुनिश्चित हो रहा है।

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (AMUTA) चुनाव: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शिक्षक संघ (अमुटा) के आगामी चुनाव…

नेशनल हेराल्ड केस: कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, प्रदर्शन से गरमाया राजनीतिक माहौल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, कानपुर नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों…

सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी 19 अप्रैल को तहसील इगलास में करेंगे जन समस्याओं का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन 19 अप्रैल, शनिवार को तहसील…

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *