हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट कार्यालय स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित व संतोषजनक समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में जमीन से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। डीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई करे और निष्पक्ष ढंग से समस्या का समाधान करे। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को न सिर्फ निस्तारण मिले, बल्कि वह संतुष्ट भी हो—यही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस जनसुनवाई की एक खास बात यह रही कि जिलाधिकारी ने प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सम्मान देते हुए कुर्सी पर बैठाकर उनकी बातें सुनीं। इससे लोगों में विश्वास और आत्मीयता का भाव देखने को मिला।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अखिलेश कुमार यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने डीएम के निर्देशों के अनुरूप जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
प्रशासन की इस पहल से जनता में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों को उम्मीद जगी है कि उनकी आवाज सुनी जा रही है और उसका समाधान भी सुनिश्चित हो रहा है।