• Home
  • अलीगढ
  • दहेज हत्या:पति, सास और जेठ को 10-10 साल की सजा
Image

दहेज हत्या:पति, सास और जेठ को 10-10 साल की सजा

हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़
दहेज हत्या मामले में 15 साल बाद इंसाफ
पति, सास और जेठ को 10-10 साल की सजा, मृत्युपूर्व बयान बने अहम साक्ष्य

अलीगढ़ (सासनी गेट)।
करीब 15 साल पुराने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पति, सास और जेठ को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला एडीजे ईसी एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश राकेश वशिष्ठ ने सुनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला हाथरस जिले के पिहोनी निवासी हरपाल सिंह की बेटी ऊषा की शादी से जुड़ा है। वर्ष 2008 में ऊषा की शादी अलीगढ़ के कृष्णापुरी मठिया निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की से हुई थी। शादी के कुछ महीनों के भीतर ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में ₹50,000 नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी।

हरपाल सिंह का आरोप था कि उनकी बेटी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। कई बार शिकायतें आने पर उन्होंने कुछ सामान व रुपए भी दिए, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो 13 फरवरी 2010 को ऊषा को आग के हवाले कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस मामले में पीड़िता के पति विकास कुमार, ससुर शिवशंकर, सास मीना, जेठ अरविंद और जेठानी अनीता के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी सुधांशु अग्रवाल व मुकेश शर्मा ने पैरवी की।

मामले की सुनवाई के दौरान ससुर शिवशंकर की मृत्यु हो गई, जबकि पीड़िता के मृत्युपूर्व बयान अदालत में अहम साक्ष्य बने। इन्हीं बयानों के आधार पर न्यायालय ने पति विकास कुमार, सास मीना और जेठ अरविंद को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष की सजा सुनाई।

वहीं, साक्ष्य के अभाव में जेठानी अनीता को बरी कर दिया गया है।

यह फैसला वर्षों बाद न्याय की आस लगाए बैठे पीड़ित परिवार के लिए एक राहत है, और समाज को दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त संदेश देता है।

Releated Posts

चंदौली: संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज.5 जुलाई 2025 चकिया, चंदौली (05 जुलाई 2025) – चकिया प्रखंड के सहदुल्लापुरा कस्बे में एक…

फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में 6 सिपाही निलंबित

फिरोजाबाद के एक सिपाही प्रदीप ठाकुर ने 4 जुलाई 2025 को व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय…

सहजन क्रांति: आयुक्त संगीता सिंह की पहल से सैम बच्चों को पोषण की नई सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 04 जुलाई 2025 कुपोषण से जंग के लिए अलीगढ़ मंडल में आयुक्त संगीता सिंह…

जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से बदला गया ट्रांसफार्मर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:अलीगढ़, 04 जुलाई 2025 गाँव बृजा नगला माजरा, ग्राम कुराना (तहसील खैर) में बीते एक माह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top