• Home
  • ग्रेटर नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा: इंस्टाग्राम पर चोरी की बाइक बेचने वाले गैंग का इकोटेक पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
Image

ग्रेटर नोएडा: इंस्टाग्राम पर चोरी की बाइक बेचने वाले गैंग का इकोटेक पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025

ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया के ज़रिए चोरी की बाइकों को बेचते थे। पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन और प्रियांशु के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार यह गैंग बेहद चालाकी से काम करता था। चोरी की गई बाइकों को आरोपी झाड़ियों और खाली प्लॉटों में छिपा दिया करते थे, और फिर इंस्टाग्राम पर रील और स्टोरी के माध्यम से बाइक बेचने का प्रचार करते थे। बाइक की कीमत बेहद कम, महज़ 10 से 12 हजार रुपये रखी जाती थी ताकि खरीददार जल्दी तैयार हो जाए और पुलिस की नज़रों में न आएं।

इकोटेक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाटी गोल चक्कर के पास से अमन और प्रियांशु को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह नोएडा, दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। यह भी बताया गया कि वे लंबे समय से इस कार्य में संलिप्त थे और उनकी टीम में कई अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

एडिशनल डीसीपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये आरोपी कितने समय से इस अवैध काम में लिप्त हैं और उनका आपराधिक इतिहास क्या है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का किस तरह अपराधियों द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को जहां लोग अपनी तस्वीरें और कहानियां साझा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं अब अपराधी इसे एक काले बाज़ार के रूप में भी उपयोग करने लगे हैं।

पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Releated Posts

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगी सिटी बस, जेवर से बोटेनिकल गार्डन तक पहले चरण में सेवा शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025 ग्रेटर नोएडा, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) तक आम लोगों…

ByByHindustan Mirror NewsJun 25, 2025

ग्रेटर नोएडा में 118 जब्त वाहनों की नीलामी, मोहम्मद अनीस ने लगाई सबसे ऊंची बोली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शुक्रवार13 जून 2025 ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में “ऑपरेशन क्लीन” के तहत जब्त किए…

ByByHindustan Mirror NewsJun 13, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खत्म होगी जाम की समस्या, अथॉरिटी ने एसपीए को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 9 जून 2025 ग्रेटर नोएडा। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने…

ग्रेटर नोएडा में 125 करोड़ रुपये से कारखाना स्थापित करेगी योगी सरकार, युवाओं को मिलेगा रोजगार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025 अलीगढ़ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को ‘उद्यम प्रदेश’ के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top