• Home
  • राजनीति
  • नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी पर पहली बार ईडी ने दायर किया आरोपपत्र
Image

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी पर पहली बार ईडी ने दायर किया आरोपपत्र

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ पहली बार आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल किया है। यह आरोपपत्र दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे सहित अन्य नाम भी शामिल हैं।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने बताया कि आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के विषय में अगली सुनवाई 25 अप्रैल, 2025 को होगी। इस दौरान ईडी और जांच अधिकारी के वकील केस डायरी भी अदालत में प्रस्तुत करेंगे।

ED की जांच और संपत्तियों की जब्ती

ईडी ने पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) की धाराओं 44 और 45 के तहत यह मामला दर्ज किया है। इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। अब तक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) की कुल 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह अखबार एजेएल द्वारा प्रकाशित होता था और स्वतंत्रता संग्राम की आवाज माना जाता था। वर्ष 2008 में वित्तीय तंगी के कारण इसका प्रकाशन बंद हो गया। 2010 में यंग इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38% हिस्सेदारी है।

2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि यंग इंडिया ने एजेएल की 2000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को मात्र 50 लाख रुपये में हासिल कर लिया। उन्होंने इसे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताया।

Releated Posts

राहुल गांधी का नया अंदाज: बेगूसराय में मछुआरों संग तालाब में उतरे, पकड़ी मछलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को बेगूसराय में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला, एक महीने में तीसरे नेता को बनाया निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा…

ByByHindustan Mirror NewsOct 19, 2025

जीत के लिए एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत, अमित शाह बिहार में करेंगे 25 से अधिक रैलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एनडीए ने प्रचार में पूरी ताकत…

ByByHindustan Mirror NewsOct 19, 2025

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, एक मुस्लिम को बनाया प्रत्याशी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का…

ByByHindustan Mirror NewsOct 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top