हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, – विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 22 जून को लखनऊ में होने वाली महापंचायत का ऐलान किया है। इस महापंचायत में किसान, आम उपभोक्ता और बिजली कर्मचारियों की भागीदारी होगी।
इस दौरान बिजली व्यवस्था के निजीकरण के खिलाफ रणनीति पर मंथन किया जाएगा। यह निर्णय समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे और वरिष्ठ नेता राहुल बाबू कटियार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।