हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 रविवार सुबह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद विमान के दाहिने इंजन में आग लगने की चेतावनी मिलने पर पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और एक इंजन बंद कर विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया। इस विमान में 90 से अधिक यात्री सवार थे। घटना के समय विमान एयरबस A320 नियो मॉडल था और यह लगभग 6:15 बजे सुरक्षित लैंड हो गया। एयर इंडिया प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, विमान ने उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दिशा बदल दी और सीधे दिल्ली लौट आया। एयर इंडिया ने तकनीकी खामी की जांच शुरू कर दी है और विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक विमान से इंदौर भेजने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू की गई।
इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। DGCA अब यह जांच करेगा कि इंजन में वाकई आग लगी थी या यह केवल तकनीकी अलर्ट था। जांच पूरी होने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान की अनुमति दी जाएगी।
हाल के दिनों में एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खराबी की घटनाएं कई बार सामने आई हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं और एयरलाइन के रखरखाव तथा तकनीकी निगरानी पर संदेह बढ़ा है। हालांकि, इस घटना में पायलट और क्रू की सतर्कता से सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन यह वाकया विमानन सुरक्षा के लिए चेतावनी माना जा रहा है।
पायलट के त्वरित निर्णय से संभावित बड़ा हादसा टल गया। अब सभी की निगाहें DGCA की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि यह वास्तविक इंजन फॉल्ट था या सिस्टम की तकनीकी त्रुटि। जो भी सच सामने आए, फिलहाल राहत की बात यही है कि 90 से अधिक यात्रियों की जान बच गई और दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षित लैंड हो गया।